Friday, 6 December 2013

देर रात तक हुए मतदान पर आप ने उठाया सवाल

बुधवार को हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में उत्तर-पश्चिमी जिला के अंतर्गत आने वाले इलाकों तथा ओखला में जिस तरह देर रात तक मतदान हुआ आम आदमी पार्टी ने इस पर सवाल खड़ा किया है और इसे चुनाव आयोग की नाकामी बताया है। आम आदमी पार्टी के नेता योगेंद्र यादव का आरोप है कि देर रात मतदान सिर्फ किसी विशेष पार्टी को फायदा पहुंचाने के मकसद से किया गया। तकनीक के साथ तीकड़मबाजी की गई है। इससे एक्जिट पोल में जो चुनाव नतीजे बताए जा रहे हैं, वह भी उसी का नतीजा है। उत्तर-पश्चिमी जिला का क्षेत्र बाहरी दिल्ली से काफी दूर है। दिल्ली देहात होने से वहां बड़े दलों के इशारे पर मनमाफिक तरीके से मतदान कराना संभव है। चुनाव आयोग के नियमानुसार पांच बजे तक ही चुनाव कराया जा सकता है। लेकिन बुधवार को पांच बजे के बाद भी विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदान जारी रहा। इन हालात में चुनाव आयोग की प्रक्रिया सवालों के घेरे में हैं। योगेंद्र यादव का कहना है कि आखिर पांच बजे के बाद ऐसा क्या हुआ कि लोग भारी संख्या में मतदाता मतदान केंद्र तक पहुंचे और अपने मत का उपयोग किया। इसके पीछे कहीं न कही कोई साजिश नजर आ रही है।

0 comments:

Post a Comment